Search

धनबाद : कोल शॉर्टेज मामले में सीबीआई को गवाह पेश करने का आदेश समेत कोर्ट की 3 खबरें

Dhanbad : बीसीसीएल बस्ताकोला क्षेत्र की कुइया परियोजना में हुए कोल शॉर्टेज मामले की सुनवाई गुरुवार को सीबीआई के विशेष न्यायाधीश रजनीकांत पाठक की अदालत में हुई. सीबीआई कोई गवाह पेश नहीं कर सकी. अदालत ने गवाह पेश करने का आदेश दिया है. सुनवाई की अगली तारीख 26 अप्रैल निर्धारित की है. अदालत में सुनवाई के दौरान बस्ताकोला क्षेत्र के तत्कालीन महाप्रबंधक आरयू पांडेय, वरीय सर्वे ऑफिसर अरविंद घोष, एरिया सर्वे ऑफिसर सरित सुधा सरकार, केओसीपी परियोजना पदाधिकारी शंभू दयाल धुर्वा व प्रबंधक किशोर यादव उपस्थित थे. ज्ञात हो कि मामला प्रकाश में आने के बाद सीबीआई व विजिलेंस की संयुक्त टीम ने कुइया परियोजना में कोयला स्टॉक की जांच की थी. वर्ष 2009 से 2011 की अवधि में कुईया उत्खनन परियोजना में 4 लाख 24 हजार 689 मिट्रिक टन कोल शॉर्टेज था. जिससे बीसीसीएल को 46 करोड़ 39 लाख 76 हजार 979 रूपये का नुकसान हुआ था. सीबीआई ने अनुसंधान के बाद 6 मई 2016 को उपरोक्त आरोपियों के खिलाफ अदालत में चार्जशीट दायर की थी.

विधायक ढुल्लू महतो के खिलाफ नहीं हो सका आरोप गठन

Dhanbad : बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो के खिलाफ दर्ज डोमन महतो पर जानलेवा हमला व किरण महतो के हाइवा लूट मामले की सुनवाई गुरुवार को एमपी-एमएलए न्यायालय के विशेष न्यायाधीश अखिलेश कुमार की अदालत में हुई. दोनों मामलो में विधायक के खिलाफ आरोप तय नहीं किया जा सका. विधायक ढुल्लू महतो अदालत में उपस्थित नहीं थे. उनकी ओर से उनके अधिवक्ता ललन किशोर प्रसाद ने प्रतिनिधित्व आवेदन दिया. अदालत ने सुनवाई की अगली तारीख 4 मार्च तय की है.

नन्हे हत्याकांड में गवाह पेश करने का आदेश

Dhanbad : जमीन कारोबारी नन्हें खान की हत्या मामले की सुनवाई गुरुवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रफुल्ल कुमार की अदालत में हुई. केस अभिलेख साक्ष्य पर निर्धारित था. लेकिन अभियोजन ने कोई गवाह पेश नहीं किया. अदालत ने अभियोजन को गवाह पेश करने का निर्देश देते हुए सुनवाई की अगली तारीख 5 मार्च निर्धारित कर दी है. सुनवाई के दौरान आरोपी बंटी, गोडविन व अन्य वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश हुए. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-theft-worth-lakhs-by-breaking-the-lock-of-the-house-in-barmasia/">धनबाद

: बरमसिया में घर का ताला तोड़कर लाखों की चोरी
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp